(Last Updated On: April 12, 2021)
कॉलेज का कैंटीन
बड़ा रंगीला है जी कॉलेज का कैंटीन,
चाय, समोसे, दही बड़े और मिलते है नमकीन।
विद्यार्थियों का जमघट कॉलेज का कैंटीन,
जहाँ नहीं चलता कोई कॉलेज का रूटीन।
गप शपों की झड़ियाँ लगती,
हा हा ही ही की बौछारें फूटतीं।
चारों तरफ माहौल हो जाता रंगीन,
बड़ा रंगीला है जी कॉलेज का कैंटीन।
मीठी मीठी बातें वो पहली मुलाकातें,
दोस्ती के वादे या प्यार की शुरुआतें।
मिलना न हुआ तो मन हो जाता गमगीन,
बड़ा रंगीला है जी कॉलेज का कैंटीन।
<———— ***** ————>
No comments yet
nice shayari i loved it thanks for sharing